रोजगार विनियम पंजीकरण
विभाग रोजगार एक्सचेंजों (रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना) अधिनियम, 1 9 5 9 का प्रबंधन करता है, जो केंद्रीय कानून और नियमों के तहत तैयार किए गए नियम हैं। वर्तमान में, राज्य में रोजगार एक्सचेंज काम कर रहे हैं। रोजगार कार्यालय निम्नलिखित स्थानाे पर स्थित हैं
- जिला राेजगार कार्यालय, नारनाैल।
- उप मण्डल राेजगार कार्यालय, महेन्द्रगढ।
रोजगार एक्सचेंज मुख्य रूप से तीन प्रकार के कार्यों का प्रदर्शन करते हैं जैसे कि। आवेदकों और उनके नियुक्ति का पंजीकरण, नौकरी तलाशने वालों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में प्रतिष्ठानों से रोजगार बाजार सूचना डेटा एकत्र करना। रोजगार एक्सचेंज नियोक्ताओं के साथ-साथ नौकरी तलाशने वालों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सक्षम योजना के तहत सभी स्नातक (B.A, with Math, B.Sc., B.Tech, B.Com) व स्नात्तकोतर प्रार्थी सक्षम योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते है। जो प्रार्थी सक्षम योजना की सभी नियम व शर्तो को पूर्ण करते है व प्रार्थी के पास हरियाणा, चण्डीगढ़ व दिल्ली के विश्वविद्यालय से डिग्री हाेनी चाहिए। वह रोजगार विभाग के बेवपाेर्टल http://web portal : hreyahs.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
इस योजना के अन्तर्गत स्नान्तकोतर प्रार्थियों को प्रति माह 3000/-रू0 व स्नातक को प्रति माह 1500/-रू0 बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। प्रार्थीयों को प्रति माह 100 घंटे का कार्य दिया जायेगा। जिसके लिए उन्हें 60/-रू0 प्रति घंटा मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी व पंजीकरण हेतू जिला रोजगार कार्यालय, नारनौल में सम्पर्क करे।
पर जाएँ: http://www.hrex.gov.in
स्थान : तृतीय तल, लघु सचिवालय | शहर : नारनाैल | पिन कोड : 123001