शिक्षा
शिक्षा सीखने की सुविधा, या ज्ञान, कौशल, मूल्यों, विश्वासों और आदतों के अधिग्रहण की प्रक्रिया है। शैक्षिक विधियों में शिक्षण, प्रशिक्षण, कहानी, चर्चा और निर्देशित अनुसंधान शामिल हैं। शिक्षा अक्सर शिक्षकों के मार्गदर्शन में होती है, हालांकि शिक्षार्थी खुद को शिक्षित भी कर सकते हैं। शिक्षा औपचारिक या अनौपचारिक सेटिंग्स में हो सकती है और किसी भी अनुभव का उस पर एक प्रारंभिक प्रभाव पड़ता है जो किसी के विचार, अनुभव या कृत्यों को शैक्षिक माना जा सकता है। शिक्षण की पद्धति को शिक्षाशास्त्र कहा जाता है।
जिला महेन्द्रगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है। जिला महेन्द्रगढ़ में शिक्षा प्रदान करने हेतू सरकार द्वारा 500 से अधिक स्कूल (प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च, उच्च माध्यमिक) 13 स्नातक/स्नातकोतर काॅलेज, 1 तकनीकी काॅलेज, 1 विश्वविद्यालय स्थापित किए गये है। इसके अतिरिक्त निजि संस्थाऐं भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही है।