बंद करे

तहसीलदार और नायब-तहसीलदार

तहसीलदार और नायब-तहसीलदार राजस्व प्रशासन में प्रमुख अधिकारी हैं और सहायक कलेक्टर ग्रेड प्प् की शक्तियों का प्रयोग करते हैं, जबकि विभाजन मामले तय करते हैं, तहसीलदार सहायक कलेक्टर ग्रेड प् की शक्तियां मानते हैं। तहसीलदार और नायब-तहसीलदार उप- रजिस्ट्रार वहां राजस्व संग्रहण और पर्यवेक्षण होने के मुख्य कार्य, तहसीलदार और नायब-तहसीलदार को अपने क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दौरा करना पड़ता है। वे मुख्यतः कर्तव्यों के लिए जिम्मेदार हैं। जिला महेंद्रगढ़ में 5 तहसीले  तथा 1 सब तहसील है :- नारनौल,अटेली,महेन्द्रगढ़,नांगल चौधरी, कनीना व सतनाली।